भोपाल में कांग्रेस का बिजली कार्यालय का घेराव:कांग्रेस नेता बोले-बिजली विभाग गरीबों को मनमाने बिजली बिल जारी काट रहा कनेक्शन; खेड़ापति हनुमान मंदिर को भी 21 हजार का भेजा बिल
प्रदेश सरकार के खिलाफ बढ़े बिजली बिलों को लेकर कांग्रेस लगातार हमलावर है। मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने छोला बिजली सब स्टेशन का घेराव किया। यहां कांग्रेस नेताओं का बिजली अधिकारियों के साथ मनमाने बिजली बिलों को लेकर विवाद भी हुआ। जनता के साथ हो रही इस प्रताड़ना के खिलाफ शुक्ला बिजली कंपनी के दफ्तर में ताला डालने जा रहे थे जिसको लेकर पुलिस कर्मियों के साथ उनकी बहस भी हुई। कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी यदि गरीबों के बिजली के बिल कम नहीं किये गए तो वे अगली बार बिजली दफ्तर में क्षेत्र की जनता के साथ ताला डाल देंगे।
प्रदेश कांग्रेस के सचिव मनोज शुक्ला का कहना है कि बिजली कंपनी गरीबों को मनमाने बिजली बिल जारी कर गुडों से वसूली करा रही है। उनके कनेक्शन काट रही है। शुक्ला ने कहा कि शुक्ला ने कहा कि भाजपा की सरकार में बिजली से अवैध कमाई का आलम यह है कि प्राचीन खेड़ापति हनुमान मंदिर तक को बिजली कंपनी ने नहीं छोड़ा। पहली बार ऐसा है कि मंदिर को इतना भारी बिल थमाया गया है। मंदिर को 21 हज़ार का बिल भेज दिया, इससे भड़के कांग्रेसियों से बिजली विभाग का किया घेराव।
शुक्ला के साथ क्षेत्र के रहवासी भी पहुंचे और बिजली बिल कम करने की गुहार लगाई। शुक्ला ने कहा कि जिनके घरों, दुकानों में 5 हज़ार का कुल समान नहीं है, उन्हें 5-5, 10-10 हज़ार के बिल भेजे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारी भाजपा के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं। वे जनता की नहीं सुन रहे और ऊपर से बिल की वसूली के लिए गुंडों की भर्ती कर ली है।
वहीं, भानपुरा जोन के एई अजय वाधवानी ने बताया कि कांग्रेस नेता ज्यादा बिजली बिलों की शिकायत लेकर आए थे। कई लोग के बिजली बिल नहीं भरने से कनेक्शन कट रहे है। खेड़ापति हनुमान मंदिर का फरवरी से बिल जमा नहीं होने से 21 हजार रुपए बिल हुआ है।
Comments
Post a Comment