पटवारी परीक्षा में पकड़ी गई' मुन्ना भाई' गैंग:3 डमी व 1 मूल कैंडिडेट गिरफ्तार, 6 अन्य हिरासत में लिए, पैसों के लेन देन की पूछताछ जारी

कोटा: रीट एग्जाम के बाद पटवारी भर्ती परीक्षा में भी डमी कैंडिडेट बैठाने का मामला सामने आया है। कोटा पुलिस ने दोनों पारी की परीक्षा में मुन्ना भाई गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनमें 3 डमी व 1मूल अभ्यर्थी है। आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने 6 अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया है। फिलहाल पता नहीं चला है कि आरोपियों ने कितने रुपयों में सौदा किया था। एडिशनल एसपी प्रवीण जैन ने बताया कि ATS, SOG,सवाईमाधोपुर पुलिस से मिले इनपुट के आधार पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया। जिसके बाद आरकेपुरम थाना पुलिस में स्वामी विवेकानंद नगर स्थित एमबी स्कूल में जालौर निवासी नरेश विश्नोई (26) को गिरफ्तार किया। नरेश विश्नोई,बहादुर मीणा के एवज में परीक्षा देने पहुंचा था। युवक को परीक्षा सेंटर से पकड़कर, थाने लाकर पूछताछ की गई। तो गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में खुलासा हुआ। इसके बाद उधोग नगर थाना पुलिस ने बामनवास जिला सवाई माधोपुर निवासी डमी अभ्यर्थी गौरव मीणा को गिरफ्तार किया। वहीं रामपुरा कोतवाली पुलिस ने जालौर निवासी डमी कैंडिडेट सुरेश विश्नोई को गिरफ्तार किया। सुरेश विश्नोई ,मूल कैंडिडेट अनुराग मीणा की जगह परीक्षा दे रहा था। पुलिस ने अनुराग मीणा को भी गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने 6 अन्य लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। फिलहाल ये पता नहीं चला है कि आरोपियों ने डमी कैंडिडेट के रुप में एग्जाम देने के लिए कितने रुपयों में सौदा किया था। पुलिस के मुताबिक ये इस गैंग में ओर भी सदस्य हो सकते है। पूछताछ के बाद खुलासा होने की उम्मीद है।

Comments