वन विहार भोपाल में वन्यप्राणी सप्ताह:किंगफिशर, ब्ल्यू टाइगर जैसी 30 प्रजाति के पक्षी और तितलियां देखी, कैमरे में कैद किया; सफाई भी की

भोपाल के वन विहार में वन्यप्राणी सप्ताह-2020 मनाया जा रहा है। इस दौरान वन्यप्राणियों से जुड़ी कई एक्टिविटी की जा रही है। शनिवार को पक्षी दर्शन और प्रकृति शिविर का आयोजन किया गया। इसमें किंगफिशर, ब्ल्यू टाइगर जैसी 30 प्रजाति के पक्षी और तितलियां को टूरिस्टों ने करीब से देखा और उनकी तस्वीरें कैमरे में कैद की। साथ ही पॉलीथिन, डिस्पोजल उठाकर सफाई अभियान भी चलाया। वन विहार में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम हुए। गेट नंबर-1 और 2 पर टूरिस्टों और प्रकृति प्रेमियों ने सफाई की। डायरेक्ट एचसी गुप्ता, डिप्टी डायरेक्टर एके जैन, वन्यप्राणी चिकित्सक डॉ. अतुल गुप्ता आदि मौजूद थे। बच्चों ने भी सफाई में बढ़-चढ़कर भागीदारी की। इन प्रजातियों से हुए रूबरू पोंड हेरोन, इग्रेट, मेग पाई राबिन, किंगफिशर, ग्रीन बी ईटर, टिटहरी, गोल्डन ओरिओल, विहिस्लिंग टील्स, ब्रान्ज विंग जकाना, कार्मोरेंट, मूरहैन, ड्रोंगो, सिल्वर बिल मुनिया आदि पक्षी और कॉमन ग्रास यलो, ब्ल्यू टाइगर, प्लेन टाइगर, ग्रे पेनसी, क्रीमसन रोज, कॉमन ईवनिंग ब्राउन आदि तितलियों से टूरिस्ट रूबरू हुए। एके खरे, डॉ. सुदेश वाघमारे, डॉ. संगीता राजगिर, मो. खालिक आदि कर्मचारी टूरिस्टों के साथ रहे। 3 अक्टूबर को भी फोटोग्राफी प्रतियोगिता होगी 3 अक्टूबर रविवार को सुबह 6.30 से 8.30 बजे तक पक्षी दर्शन एवं प्रकृति शिविर लगेगा। वहीं सुबह 7 से 11 बजे तक कक्षा 6 से 12वीं तक के बच्चों एवं खुले वर्ग के लिए फोटोग्राफी प्रतियोगिता होगी।

Comments