रेल यात्रियों के काम की खबर:भोपाल से होकर जाएगी लोकमान्य तिलक-गोरखपुर सुपर फास्ट; दोनों तरफ से 4-4 ट्रिप

दीपावली एवं छठ पर्व के अवसर पर यात्रियों की संख्या को देखते हुए रेलवे लोकमान्य तिलक स्टेशन से गोरखपुर स्टेशन के मध्य विशेष ट्रेन चला रहा है। यह ट्रेन पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल, बीना और इटारसी स्टेशन पर रुकेगी। गाड़ी संख्या 01241/01242 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य चार-चार ट्रिप सप्ताह में एक दिन रहेगी। 1.गाड़ी संख्या : 01241 ट्रेन का नाम : लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दिन : 5 नवंबर से 26 नवंबर तक हर शुक्रवार प्रारंभिक स्टेशन : लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन समय : दोपहर 1.40 2.गाड़ी संख्या : 01242 ट्रेन का नाम : गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दिन : 6 नवंबर से 27 तक हर शनिवार प्रारंभिक स्टेशन : गोरखपुर स्टेशन समय : रात 9.15 बजे कोच : इसमें फर्स्ट एसी का 1, सेकंड एसी के 3, थर्ड एसी के 10, जनरल के 6 और जनरेटर कार के 2 समेत कुल 22 कोच रहेंगे। स्टाप : यह गाड़ी दोनों दिशाओं में कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा एवं बस्ती स्टेशनों पर रुकेगी।

Comments