गांजे के साथ 4 आरोपी पकड़े:भोपाल के युवक विशाखापट्टनम से लाते थे गांजा, पुलिस को चकमा देने उतरते थे बैतूल

एक लाख रुपए से ज्यादा के गांजे के साथ जीआरपी पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी भोपाल के आरिफ नगर निवासी बताए जा रहे हैं, जो दक्षिण भारत के शहरों से गांजा लाकर भोपाल में बेचा करते थे। जीआरपी पुलिस ने स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस में रेड के दौरान पिछले 28 सितंबर को ड्रग हैंडलर मोहम्मद फैज अहमद को पकड़ा था। उसकी निशानदेही पर भोपाल के ही 3 अन्य युवकों को गांजे की अलग-अलग खेप के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस से आने के बाद बैतूल में ही छिपकर रह रहे थे। जीआरपी थाना प्रभारी प्रमोद पाटिल के मुताबिक बैतूल जीआरपी पुलिस चौकी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस से गांजे की खेप लेकर कोई युवक यात्रा कर रहे हैं। इस पर उप निरीक्षक सुनील कैथवास ने आरक्षक रवीश, दिलीप व अन्य के साथ रेड की तो युवक ट्रेन से उतरकर भागा, जिसे माचना नदी के पास पकड़ा गया। उसके बैग की तलाशी लेने पर उसमें तीन पैकेट में भरा 6 किलो गांजा बरामद किया गया। युवक फैज अहमद को गिरफ्तार कर पूछताछ में उसने पूरे गैंग के नामों का खुलासा कर दिया। शक न हो इसलिए उतरते थे बैतूल भोपाल के रहने वाले युवक विशाखापट्‌टनम से गांजे की खेप लेकर दक्षिण की ओर से आने वाली ट्रेनों में सफर करते हैं। किसी को शक न हो इसलिए वह भोपाल न उतरकर बैतूल में उतरकर आगे का सफर बस से करते हैं। फैज की निशानदेही पर पकड़े गए अन्य तीन युवकों के बारे में बताया जा रहा है कि वे जीआरपी की रेड के दौरान भाग निकले थे, लेकिन बैतूल के भग्गुढाना इलाके में एक झोपड़ी में छिपे रहे। जीआरपी ने उन्हें केंद्रीय विद्यालय के सामने से गिरफ्तार किया। तीनों से 2600 ग्राम गांजा और पकड़ा गया। चारों आरोपियों को शुक्रवार को बैतूल कोर्ट में एनडीपीएस की धाराओं में आरोपी बनाकर पेश किया गया है।

Comments