सलकनपुर मां बिजासन के दरबार में भक्तों की उमड़ी भीड़:सीहोर में मां के दर्शन कर भक्तों ने 500 मीटर लंबी चुनरी चढ़ाई, मालीवाया रोड पर 7 KM लंबा जाम लगा
सीहोर के सलकनपुर देवी धाम मां बिजासन की पूजा-अर्चना और दर्शन करने रविवार से सोमवार सुबह तक करीब डेढ़ लाख से अधिक भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। अभी भी भक्तों का आना-जाना जारी है। इस नवरात्रि में कोरोना काल के बाद पहली बार देवी धाम पर करीब डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने से मालीवाया रोड पर 7 किलोमीटर लंबा जाम लग गया।
छोटे-बड़े वाहन जाम में फंसे हैं, जिससे पुलिस और प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। व्यवस्था बनाकर श्रद्धालुओं दर्शन करने मंदिर भेज रहे हैं। श्रद्धालुओं को जाम से परेशानी हुई, लेकिन उनका उत्साह कम नहीं हुआ।
सिवनी मालवा से श्रद्धालु चुनरी यात्रा लेकर पहुंचे करीब 500 मीटर से अधिक लंबी चुनरी यात्रा में श्रद्धालु माता के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। कई किलोमीटर का सफर तय कर आए श्रद्धालुओं ने मां बिजासन को चुनरी अर्पित की और आशीर्वाद लिया श्रद्धालु दूरदराज से पैदल माता के दर्शन करने भी पहुंचे।
Comments
Post a Comment