भोपाल के 57 सेंटरों पर UPSC एग्जॉम शुरू:प्रवेश पत्र के साथ आधार कार्ड या वोटर आईडी दिखाने पर ही दी इंट्री, मुंह पर लगा मास्क भी हटवाया; सुरक्षा के कड़े इंतजाम
UPSC (संघ लोक सेवा आयोग) की प्रीलिम्स एग्जॉम भोपाल के 57 सेंटरों पर शुरू हो गई है। सुबह 9.30 बजे पहली पाली की परीक्षा शुरू हुई। इसके लिए 10 मिनट पहले तक इंट्री दी गई। प्रवेश पत्र के साथ फोटो वाली आईडी जैसे आधार कार्ड या वोटर आईडी दिखाने के बाद ही अंदर इंट्री दी गई। कोरोना संक्रमण के चलते मास्क पहनना अनिवार्य किया गया, लेकिन इंट्री के दौरान मुंह से मास्क हटवाकर चेहरा देखा गया। सेंटरों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
मोबाइल चाहे स्विच ऑफ मोड में ही क्यों न हो, सेंटरों पर लेकर नहीं जाने दिया गया। मोबाइल, स्मार्ट वॉच, ब्लू ट्रुथ जैसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइज भी ले जाने की मनाही रही। सेंटर के मेन गेट पर ही चेकिंग की गई। बैग बाहर रखवाए गए।
परीक्षा प्रभारी उपायुक्त किरण गुप्ता ने बताया, परीक्षा से पहले सभी सेंटरों को सैनिटाइज कराया गया। दो बैंचों के बीच निर्धारित दूरी रखी गई है। ताकि कोरोना का संक्रमण फैलने का खतरा न रहे। परीक्षार्थियों से छोटी साइज की पारदर्शी शीशी में सैनिटाइजर लेकर आने का कहा गया। वहीं, प्रत्येक सेंटर पर परीक्षार्थियों की संख्या की तुलना में 20% मास्क रखने के इंतजाम किए गए। हर सेंटर पर 2-2 महिला-पुरुष पुलिस कांस्टेबल तैनात किए जाएंगे।
सुबह 9.30 बजे से शुरू, दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से
पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से शुरू हो गई, जो सुबह 11.30 बजे तक चलेगी। दूसरी पाली दोपहर 2.30 से शाम 4.30 बजे तक रहेगी।
ये दिखाई दिए नजारे
प्रवेश पत्र के साथ कोई फोटो वाली आईडी दिखाने पर ही इंट्री दी गई। इनमें आधार कार्ड, वोटर आईडी जैसी आईडी शामिल रही।
परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले प्रवेश बंद कर दिया गया।
फेस कवर या मास्क पहनना अनिवार्य किया गया था। इसलिए इनके बिना किसी को भी इंट्री नहीं दी गई।
ये सामान नहीं ले जाने दिया गया
मोबाइल फोन (स्विच ऑफ मोड में भी)
स्मार्ट वॉच, ब्लू ट्रुथ हो या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइज
परीक्षा हॉल में सामान्य अथवा सामान्य कलाई घड़ी ले जाने की अनुमति थी, लेकिन स्मार्ट वॉच नहीं ले जाने दी गई।
कीमती सामान या बैग परीक्षा हॉल में नहीं ले जाने दिया गया।
हर सेंटर पर हाई क्वॉलिटी का जैमर लगाया गया है। ताकि नेटवर्क जाम किया जा सके।
Comments
Post a Comment