बेटे की चाह में मासूम की हत्या में खुलासा:जन्म से ही बेटी से नफरत, 7 दिन पहले नया मोबाइल मिलते ही सीखा हत्या का तरीका

उज्जैन में 3 महीने की मासूम के कत्ल के मामले में नया खुलासा हुआ है। पता चला है कि बच्ची की मां स्वाति ने बताया है कि वह बेटा चाहती थी। वीरति के जन्म के बाद से ही उसे नफरत करने लगी थी। फिलहाल कोर्ट ने आरोपी मां को 24 घंटे की पुलिस रिमांड पर सौंपा है। पुलिस उससे पूछताछ के बाद रविवार को फिर कोर्ट में पेश करेगी। पुलिस के मुताबिक स्वाति बहुत शातिर है। वह बार-बार बयान बदल रही है। वह पुलिस को लगातार गुमराह कर रही है। पुलिस ने उसे धारा 302 के तहत गिरफ्तार कर रिमांड मांगा था। परिवार की लाड़ली थी वीरति खाचरौद में टूर एंड ट्रैवल्स संचालक भटेवरा परिवार के करीबी बताते हैं कि वीरति पूरे परिवार की लाड़ली थी, लेकिन उसकी मां स्वाति उसे पसंद नहीं करती थी। वह लगातार उसकी उपेक्षा करती थी। उसके सभी काम भी परिवार के दूसरे सदस्य ही करते थे। दरअसल, स्वाति बेटा चाहती थी, लेकिन बेटी होने के बाद से ही वह परेशान रहने लगी थी। एएसपी आकाश भूरिया ने बताया कि हमारे पास पर्याप्त सबूत हैं कि वीरति को स्वाति ने ही मारा है। इसी आधार पर नियमानुसार स्वाति को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है, लेकिन तथ्य सार्वजनिक नहीं कर सकते। पति ने 5 दिन पहले ही दिलाया था नया मोबाइल वारदात के 5 दिन पहले 7 अक्टूबर को पति अर्पित ने स्वाति को नया मोबाइल दिलाया था। मोबाइल हाथ में आते ही सबसे पहले स्वाति ने गूगल पर अकाउंट बनाया। इसके बाद अगले 3 दिन यानी 10 अक्टूबर तक इंटरनेट पर वह बच्ची को मारने की तरीके ही सर्च करती रही। 12 अक्टूबर को उसने बच्ची को पानी की हौद में डुबोकर मार दिया। ऐसे-ऐसे सवाल ऑनलाइन सर्च किए स्वाति ने बच्ची को मारने के संबंध में इंटरनेट पर कई तरह के सवाल सर्च किए। मसलन, बच्ची को कैसे मारें, कैसे बच्चों को आसानी से मारा जा सकता है? ऐसा क्या करें कि मारने वाला पकड़ा न जाए? सबसे आसान मौत क्या हो सकती है? बच्चों को कैसे मारें कि उनके शरीर पर कोई चोट के निशान न हो? कैसे मारें कि पोस्टमार्टम में किसी पर शक न हो? जैसे कई सवाल स्वाति ने गूगल पर सर्च किए थे। 20 मिनट में हुआ मर्डर, घर पर कोई नहीं था वीरति 12 अक्टूबर दोपहर 1.20 से 1.40 बजे के दौरान घर में से लापता हुई थी। उस समय अर्पित घर के नीचे दुकान पर था। पिता कुछ समय पहले बाहर गए थे। घर में स्वाति और उसकी सास अनीता भटेवरा के अतिरिक्त कोई नहीं था। जांच की तो स्वाति शंका के घेरे में आ गई। उसने मोबाइल में 10 अक्टूबर को इंटरनेट पर पानी में कैसे डूबोकर मार सकते हैं, सर्चिंग किया मिला। इसी आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया है।

Comments