भोपाल में 9वीं की छात्रा ने खुदकुशी की:दुर्गा झांकी देखकर लौटे छोटे भाई को फंदे से लटकी मिली बहन, मां की 11 साल पहले हो चुकी मौत
भोपाल के बागसेवनिया इलाके में 9वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सुसाइड नोट नहीं मिलने से आत्महत्या की वजह का खुलासा नहीं हो सका है। छात्रा ने यह कदम तब दौरान उठाया, जब उसका छोटा भाई दुर्गा झांकी देखने गया हुआ था। बताया गया कि 11 साल पहले छात्रा की मां की भी मौत हो चुकी है।
एसआई सुरेश सिंह ने बताया कि गणेश मंदिर के पास बागसेवनिया में रहने वाली खुशी सिंह राजपूत पुत्री आजाद सिंह राजपूत नवीन स्कूल अमराई में 9वीं में पढ़ती थी। शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे वह घर में अकेली थी। छोटा भाई सुमित दुर्गा झांकी देखने गया था। बड़ी बहन कॉलेज गई हुई थी। दोपहर करीब 12 बजे सुमित जब घर आया तो खुशी फंदे पर लटकी मिली। यह देख वह डर गया। उसने पड़ोसियों को बुलाकर बहन को फंदे से नीचे उतारा। तब तक काफी देर हो चुकी थी। खुशी के पिता आजाद लो-फ्लोर बस के ड्राइवर हैं। पत्नी का 11 साल पहले निधन हो चुका है।
छोटी-छोटी बात पर रूठ जाती थी खुशी
खुशी के पिता आजाद सिंह ने पुलिस को बताया कि बेटी को जरा-जरा सी बात पर गुस्सा आता था। वह छोटी-छोटी बात पर गुस्सा कर रूठ जाती थी। वह गुस्से में आकर कई दिन तक घरवालों से बात नहीं करती थी। वह खुश थी। समझ नहीं आ रहा कि उसने यह कदम किस वजह से उठाया।
Comments
Post a Comment