भोपाल में पुलिस कार्रवाई पर आपत्ति:BJP जिलाध्यक्ष पचौरी बोले- रात 8 बजे झांकियां और धार्मिक आयोजन बंद कराने पहुंच रही पुलिस, हर जगह ऐसी कार्रवाई; यह गलत है

भोपाल BJP जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी ने शहर में दुर्गा पंडाल और धार्मिक आयोजन को लेकर कड़ाई होने पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा है कि रात 8 बजे झांकियां और धार्मिक आयोजन बंद कराने के लिए पुलिस पहुंच रही है। हर जगह इस तरीके से कार्रवाई होने की शिकायतें मिल रही हैं। यह गलत है। राजधानी में करीब 500 स्थानों पर दुर्गा पंडाल सजे हैं और मां की प्रतिमाएं विराजित की गई है। गृह विभाग ने इन पंडालों में गरबा आयोजन करने की छूट दी है। झांकियां भी सजाई गई है। कुछ स्थानों पर पुलिस सख्ती के मामले सामने आ रहे हैं। जिस पर BJP जिलाध्यक्ष पचौरी को कड़ा ऐतराज है। सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने अपनी नाराजगी जताई है। ये लिखा पचौरी ने BJP जिलाध्यक्ष पचौरी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि 'भोपाल में हिंदू समाज के पावन त्योहार बेहद गरिमामय और संयमित तरीके से कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाए जा रहे हैं, लेकिन मुझे भोपाल के हर क्षेत्र से फोन पर जानकारी मिल रही हैं कि पुलिस-प्रशासन 8 बजे से झांकियां एवं अन्य धार्मिक आयोजन बंद करवा रहा है'। जिलाध्यक्ष पचौरी ने बताया कि जहांगीराबाद, कोलार, बिट्टन मार्केट समेत कई स्थानों से शिकायतें मिल रही हैं कि रात 8 बजे से पुलिस हूटर बजाते हुए आयोजन बंद कराने का कहती है। जब सरकार ने रात 10 बजे तक छूट दे रखी है तो यह सख्ती क्यों की जा रही है। इस संबंध में डीआईजी से बात करूंगा। हिंदू त्योहारों पर इस तरह की सख्ती गलत है।

Comments