विमान से टकराया पक्षी और लग गई आग, फिर पायलट ने दिखाई समझदारी

कभी-कभी सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो वायरल हो जाते हैं जिसे देखकर लोग हैरान रह जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक विमान में उस समय आग लग जाती है जब वह रनवे से उड़ान ही भरने वाला था। इस विमान में सौ से ज्यादा लोग सवार थे। यह सब तब हुआ जब उड़ान भरने से ठीक पहले एक बड़ा पक्षी विमान के इंजन से टकरा गया। दरअसल, यह घटना अमेरिका के न्यू जर्सी स्थित अटलांटिक सिटी की है। यहां एक विमान अचानक आग की लपटों में घिर गया। यह विमान 100 से अधिक यात्रियों को लेकर रनवे से उड़ान भरने ही वाला था कि तभी एक पक्षी विमान के इंजन से टकरा गया, इसके बाद इंजन में आग लग गई। पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए तुरंत विमान को रोक दिया। एबीसी न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक बड़े पक्षी ने विमान के दाहिने इंजन को टक्कर मार दी थी, जिससे इंजन में आग गई। इसके बाद पायलट ने विमान को रोककर इमरजेंसी सर्विस को कॉल किया इसके बाद सभी कर्मचारी सक्रिय हो गए। फ्लाइट अटेंडेंट ने लोगों को अपने सामान छोड़कर तत्काल नीचे उतरने का निर्देश दिया। फिलहाल एक इमरजेंसी स्लाइड के सहारे लोग विमान से नीचे उतरे। उधर दमकल विभाग ने आग की लपटों को बुझाना शुरू किया। थोड़ी देर बात आग पर काबू पाया गया। गनीमत यह रही कि विमान के केबिन में आग नहीं लगी। आधिकारिक बयान में बताया गया कि विमान में सवार सभी 109 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

Comments