भोपाल में ट्रेन पलटाने की साजिश: चिरायु अस्पताल के पीछे ट्रैक पर लोहे के पाइप का टुकड़ा रखा था, भोपाल-दाहोज पैसेंजर के इमरजेंसी ब्रेक लगाए

भोपाल के पर रेलवे ट्रैक पर बुधवार दोपहर भोपाल दाहोद पैसेंजर को पलटाने की साजिश की गई। अज्ञात आरोपियों ने ट्रैक पर लोहे के पाइप का टुकड़ा डाल दिया था। पायलेट की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया। उसने समय रहते इमरजेंसी ब्रेक लगाए। खजूरी थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। खजूरी पुलिस के अनुसार चिरायु अस्पताल के पीछे रेलवे ट्रैक पर किसी ने लोहे के पाइप का टुकड़ा रख दिया था। पायलेट को टुकड़ा काफी दूर से नजर आया और उसने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए। इमरजेंसी ब्रेक लगने से यात्रियों में दहशत फैल गई। करीब दस मिनट तक ट्रेन खड़ी रही। फिर स्टेशन मास्टर समेत रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया। खजूरी पुलिस ने उक्त मामले में रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ 152 रेल एक्ट की धारा में प्रकरण दर्ज किया है। आरपीएफ की टीम अपने-अपने स्तर पर ट्रैक पर लोहे का पाइप रखने वाले आरोपी की तलाश कर रही है। बुधवार करीब सवा 1 बजे के आसपास भोपाल दाहोद पैसेंजर बकानिया अप रेलवे ट्रैक से भौंरी होते हुए निकलने वाली थी। सीहोर आरपीएफ को सौंपा टुकड़ा इमरजेंसी ब्रेक लगाने के बाद ट्रेन समय पर रुक गई। इस कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। इसके बाद ट्रेन के पायलेट ने पाइप का टुकड़ा उठाकर इंजन में रख लिया। घटना की जानकारी सीहोर स्टेशन मास्टर, आरपीएफ समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। पाइप का टुकड़ा करीब तीन फिट के आसपास का बताया जाता है। खजूरी टीआई संध्या मिश्रा ने बताया कि अब तक इस मामले में किसी भी संदिग्ध की जानकारी नहीं मिली है।

Comments