सर्वधर्म कॉलोनी की कई सड़कें पानी में डूबी, ओवरफ्लो हो गई थी टंकी; लाइन बंद करना भूल गए निगमकर्मी

राजधानी भोपाल के उप नगर कोलार की सड़कें गुरुवार सुबह बिन बारिश के ही तालाब बन गईं। सर्व-धर्म कॉलोनी के ए-सेक्टर में पानी की टंकी ओवरफ्लो होने से यह स्थिति बनी। करीब डेढ़ घंटे तक पानी बहता रहा। पाइप लाइन को बंद करना निगमकर्मी भूल गए। सर्व-धर्म कॉलोनी के ए और बी सेक्टर में कोलार लाइन से पानी की सप्लाई की जाती है। गुरुवार सुबह 7 बजे से टंकी भरी जाने लगी। कुछ देर में टंकी भर गई, लेकिन लाइन बंद नहीं की गई। इस कारण टंकी ओवरफ्लो हो गई और पानी बहने लगा। घर-दुकानों में घुस गया पानी कोलार की मुख्य सड़क के साथ दोनों सेक्टर की सड़कों पर पानी भर गया। बी-सेक्टर में कई घर और दुकानों में पानी चला गया। इस कारण लोगों के सामने मुसीबत खड़ी हो गई। रहवासी संजय शर्मा ने बताया कि सुबह 8 बजे के बाद टंकी ओवरफ्लो हो गई थी। इस कारण पानी सड़कों पर भर गया। डेढ़ घंटे तक पानी बहता रहा, लेकिन निगमकर्मी लाइन बंद करने नहीं आ सके।

Comments