बड़ा हादसा टला:गैस सिलेंडर और खाद्य सामग्री से भरे दो वाहन पलटे, रोड पर लगा भारी जाम

रायसेन जिले के जमुनियां घाट पर शनिवार सुबह भोपाल से आ रहे दो वाहन पलट गए। जिस वजह से रोड के दोनों और जाम की स्थिति बन गई। सूचना मिलते ही सिलवानी टीआई माया सिंह मौके पर पहुंची। चालक ने बताया भोपाल से सिलवानी आते समय घाट पर एक गाड़ी पलटी हुई थी। इसके पीछे सिलेंडर से भरी एक गाड़ी आ रही थी और अनियंत्रित होकर वो भी पलट गया। ट्रक में करीब 324 एलपीजी सिलेंडर रखे हुए थे जो रोड पर ही फैल गए। वहीं पलटी हुई पहली वाली गाड़ी खाद्य सामग्री लेकर भोपाल से सिलवानी आ रही थी। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि अचानक ब्रेक लगाने के कारण यह वाहन पलट गया था। दो-दो गाड़ियां पलटने के कारण हाइवे पर भारी जाम लग गया। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने रोड पर पलटे गाड़ियों को साइड करवा कर, रोड पर लगे जाम को खाली किया। इस रोड पर अंधा मोड़ होने के कारण एक साल में 40 से अधिक हादसे हो जाते हैं। इन 40 हादसों में कई लोगों ने अपनी गंवाई है और अनगिनत लोग घायल हुए हैं। इसके बावजूद भी वाहन चालाक और हाइवे बोर्ड लापरवाही बरतने में संकोच नहीं करते।

Comments