बिना अनुमति मेला लगाने पर FIR दर्ज:बिट्‌ठन मार्केट दुर्गा उत्सव समिति ने मेला लगाया, झूले-दुकान लगाकर भीड़ जोड़ी, पुलिस ने कराया बंद

भोपाल की हबीबगंज पुलिस ने बिट्‌ठन मार्केट दुर्गा उत्सव समिति के पदाधिकारियों के खिलाफ कलेक्टर के आदेश का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया है। उत्सव समिति ने प्रशासन की बिना अनुमति के मेले का आयोजन किया था। जिसमें झूले, दुकान खोलकर भीड़ जमा की गई। पुलिस ने झूले, दुकानदारों को भी आरोपी बनाया है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस को शनिवार शाम सूचना मिली की बिट्‌ठन मार्केट में दुर्गा उत्सव समिति के तरफ से मेले का आयोजन किया गया है। जिसमें बड़ी संख्या में भीड़ जमा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने समिति के पदाधिकारियों से मेले के आयोजन की अनुमति दिखाने को कहा। इस पर उत्सव समिति के लोग आनाकानी करने लगे। अनुमति नहीं होने पर पुलिस ने मेले का आयोजन कराने वाले गिरीराज खटीक, मनीष, रामसलोने, कमलेश, हरिओम, नीलेश, कुणाल, संदेश, कल्याण समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बीजेपी अध्यक्ष ने दर्ज कराई थी आपत्ति शनिवार को ही बीजेपी जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी ने आपत्ति जताई थी कि पुलिस रात आठ बजे ही दबाव बनाकर दुर्गा पंडाल बंद कराने पहुंच रही है। इसके कुछ ही घंटे बाद हबीबगंज पुलिस ने दुर्गा उत्सव समिति के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया।

Comments