MP में बारिश का अलर्ट:अगले 24 घंटे में भोपाल-इंदौर, जबलपुर समेत 8 संभाग में रिमझिम के आसार, गरज-चमक के साथ गिर सकती है बिजली

मध्यप्रदेश के भोपाल-इंदौर, जबलपुर समेत 8 संभागों के जिलों में अगले 24 घंटे के भीतर गरज-चमक के साथ रिमझिम बारिश होने के आसार हैं। भोपाल स्थित मौसम केंद्र ने कहीं-कहीं बिजली गिरने की संभावना भी जताई है। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि अगले 2-3 दिन तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा, लेकिन भारी बारिश नहीं होगी। मानसून अब विदाई की ओर है। अक्टूबर के दूसरे या तीसरे सप्ताह में मानसून विदा हो सकता है। इससे पहले कई जिलों में रिमझिम बारिश का दौर जारी है। 24 घंटे में नौगांव में सबसे ज्यादा बारिश पिछले 24 घंटे में छतरपुर जिले के नौगांव में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। यहां 1 इंच से ज्यादा बारिश हो गई। सतना में आधा इंच बारिश दर्ज की गई। वहीं, टीकमगढ़, छिंदवाड़ा, होशंगाबाद, ग्वालियर, गुना में भी बूंदाबांदी हुई। रीवा संभाग के जिलों समेत पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर में गरज-चमक के साथ बौंछारे पड़ सकती हैं। वहीं भोपाल, इंदौर, होशंगाबाद, जबलपुर, शहडोल और उज्जैन संभाग में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। रीवा, मंडला, कटनी, पन्ना, अशोकनगर, छिंदवाड़ा, विदिशा, गुना और रायसेन जिलों में बिजली गिरने की संभावना भी है। भोपाल और सीधी में बारिश इधर, भोपाल में मंगलवार दोपहर 3 बजे तेज और रिमझिम बारिश होने लगी। अयोध्या बायपास क्षेत्र में कुछ देर के लिए तेज बारिश हुई। वहीं एमपी नगर, न्यू मार्केट, कोलार में बूंदाबांदी हुई। सीधी जिले के कुछ हिस्सों में तेज बारिश हुई।

Comments