MP में दुर्गा उत्सव की गाइडलाइन जारी नहीं:नवरात शुरू होने में सिर्फ 3 दिन बचे, पंडाल, चल समारोह और गरबे को लेकर सस्पेंस; बिना गाइडलाइन के ही पंडाल बनने लगे

मध्यप्रदेश में दुर्गा उत्सव और दशहरा को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। पंडाल की लंबाई-चौड़ाई कितनी रहेगी? चल समारोह निकलेंगे या नहीं? या फिर गरबा होगा या नहीं? इसे लेकर भी सस्पेंस बना हुआ है, जबकि नवरात्र शुरू होने में सिर्फ 3 दिन ही बचे हैं। हालांकि, कई स्थानों पर बिना गाइडलाइन के ही पंडाल बनने लगे हैं। भोपाल में विधायक रामेश्वर शर्मा सोमवार सुबह कोलार की कई कॉलोनियों में पंडालों का निरीक्षण करने भी पहुंचे। बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते सांस्कृतिक, धार्मिक या सामाजिक आयोजनों को लेकर सरकार और जिला प्रशासन समय-समय पर गाइडलाइन जारी करता है। गणेशोत्सव को लेकर भी गाइडलाइन जारी की गई थी। चल समारोह पर जहां पाबंदी लगाई थी। वहीं पंडाल की लंबाई-चौड़ाई भी निर्धारित की गई थी। राजधानी में सैकड़ों स्थानों पर मां दुर्गा की प्रतिमाएं विराजित की जाएगी। वहीं, गरबा आयोजन भी किया जाता है, लेकिन अब तक दुर्गा उत्सव को लेकर कोई गाइडलाइन जारी नहीं हुई है। शाम तक जारी हो सकती है गाइडलाइन सूत्रों ने बताया कि दुर्गा उत्सव को लेकर सोमवार शाम तक गाइडलाइन जारी हो सकती है। इसमें कई छूट भी दी जा सकती है। विधायक ने किया निरीक्षण, सुरक्षा और सफाई रखने को कहा हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा सोमवार सुबह कोलार के सर्व-धर्म समेत एक दर्जन से ज्यादा रहवासी क्षेत्रों में पहुंचे और यहां बन रहे पंडालों का निरीक्षण किया। उनके साथ जिला प्रशासन एवं नगर निगम के अधिकारी भी मौजूद थे। पंडालों के आसपास पुलिस सुरक्षा, सफाई, बिजली कनेक्शन समेत कई बिंदुओं पर विधायक ने अफसरों को निर्देश दिए।

Comments