MP के 37 जिलों में डीजल भी 100 पार:इंदौर-भोपाल में भी एक-दो दिन में शतक लगा सकता है डीजल, अभी सबसे महंगा रीवा में

MP के 37 जिलों में डीजल भी 100 के पार पहुंच गया है। भोपाल-इंदौर और जबलपुर में एक-दो दिन में डीजल शतक लगा सकता है। मध्यप्रदेश के 4 बड़े शहर इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में से ग्वालियर में पहले ही डीजल के भाव 100 रुपए से ज्यादा हो चुके हैं। राजधानी भोपाल में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 110.88 रुपए पहुंच गई है। 9 दिन के भीतर 1.25 रुपए बढ़े हैं। वहीं, डीजल के रेट 100 के करीब पहुंच चुके हैं। सोमवार को डीजल के भाव 99.73 रुपए प्रति लीटर है। मध्यप्रदेश के रीवा में पेट्रोल-डीजल सबसे महंगा है। अनूपपुर, शहडोल, बालाघाट और उमरिया में भी रेट काफी बढ़े हुए हैं। प्रदेश में 26 सितंबर से 4 अक्टूबर के बीच 8 बार पेट्रोल-डीजल के रेट बढ़े हैं। भले ही कीमत 15 पैसे से 49 पैसे तक बढ़ी हो, लेकिन 9 दिन में सवा से डेढ़ रुपए तक बढ़ोतरी दर्ज की गई। धीरे-धीरे रेट बढ़ने का असर आमजन की जेब पर पड़ रहा है। भोपाल में रिकॉर्ड 111 रुपए के पार पहुंचा, गिरावट होने से फिर कम हुआ भोपाल में पेट्रोल और डीजल दोनों के ही रेट रिकॉर्ड पर पहुंच गए। 3 अक्टूबर को पेट्रोल 111.07 रुपए तक पहुंच गया था। वहीं, 1 लीटर डीजल के रेट 99.90 रुपए हो गए थे, हालांकि 4 अक्टूबर को पेट्रोल पर 19 पैसे और डीजल पर 17 पैसे की गिरावट हो गई। इस कारण पेट्रोल 110.88 रुपए और डीजल 99.73 रुपए पर पहुंच गया। 9 दिन में रेट की बात करें तो 26 सितंबर को पेट्रोल 109.63 और डीजल 97.92 रुपए प्रति लीटर था, 4 अक्टूबर को पेट्रोल 110.88 रुपए और डीजल 99.73 रुपए पर पहुंच गया।मध्यप्रदेश के 20 जिले ऐसे हैं, जहां पर 1 लीटर पेट्रोल 112 रुपए से ज्यादा में मिल रहा है। वहीं, 37 जिलों में डीजल 100 रुपए के पार है। रीवा जिले में रेट सबसे ज्यादा है। 1 लीटर पेट्रोल 114.10 रुपए और डीजल 102.71 रुपए में मिल रहा है। शहडोल में पेट्रोल 113.74 रुपए, अनूपपुर में 113.63 रुपए, बालाघाट में 113.46 रुपए, उमरिया में 112.96 रुपए प्रतिलीटर मिल रहा है। इन जिलों में डीजल के भाव भी बढ़े हुए हैं। रीवा में पेट्रोल की कीमत 114 रुपए के पार भोपाल पेट्रोल पंप ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह ने बताया, कच्चे तेल में वैश्विक स्तर पर बढ़ोतरी हो रही है। कुछ दिन में ही 8 डॉलर तक महंगा हुआ है। इस कारण पेट्रोल-डीजल के रेट बढ़ रहे हैं। यदि सरकार टैक्स कम ले तो आमजनों को थोड़ी राहत मिल सकती है।

Comments