भोपाल में अच्छी पहल:187 सफाईकर्मियों का 2 लाख रुपए तक का बीमा

भोपाल जिले में 187 ग्राम पंचायतें हैं। इनमें सफाई करने वाले एक-एक सफाईकर्मियों के लिए जिला प्रशासन एवं जिला पंचायत ने अच्छी पहल की है। उनका 2 लाख रुपए तक का बीमा करवाया जा रहा है। इसकी प्रीमियम प्रशासन ही भरेगा। रूप चौदस यानी बुधवार से बीमा कराने की शुरुआत कर दी गई है। जिपं सीईओ विकास मिश्रा ने बताया, गांवों में स्वच्छता से जुड़ी गतिविधियों का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। ग्रामीणों को कचरे के निपटारे के बारे में भी समझाते हैं। साथ ही खुले में कचरा नहीं फेंकने देते। इस काम में सफाईकर्मी दिन-रात लगे रहते हैं। इसलिए उनका ख्याल रखना भी कर्तव्य है। इसलिए जीवन बीमा निगम एवं जिला प्रशासन के सहयोग से ग्राम पंचायतों में पदस्थ सफाईकर्मियों को बीमा सहायता का लाभ दिया गया है। रेडक्रॉस सोसायटी की मदद से प्रीमियम राशि जमा की जा रही है। बीमा कंपनियों को सफाईकर्मियों से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराई गई है। चरणबद्ध तरीके से बीमा कंपनी सफाईकर्मियों का बीमा करेगी। इसमें 18 से 60 वर्ष उम्र के सफाईकर्मी शामिल होंगे। योजना में शामिल प्रत्येक सदस्य को 2 लाख रुपए का बीमा सुरक्षा उपलब्ध होगा। बीमा के तहत सामान्य मृत्यु एवं दुर्घटना स्वरूप मृत्यु हितलाभ शामिल होंगे।

Comments