भोपाल में दिवाली पर आग बुझाने के इंतजाम:500 कर्मचारियों की डबल शिफ्ट में ड्यूटी, 28 फायर ब्रिगेड-20 टैंकर तैयार रहेंगे; सूचना मिलते ही पहुंचेंगे

रोशनी के त्योहार दिवाली पर आपकी खुशियों में खलल न पड़े, इसके लिए भोपाल नगर निगम के फायर अमले ने इंतजाम किए हैं। करीब 500 कर्मचारियों की डबल शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गई है। वहीं, 11 स्टेशनों पर 28 फायर ब्रिगेड व्हीकल और पानी से भरे 20 टैंकर हर वक्त तैयार रहेंगे, जो कहीं आग लगने की सूचना मिलते ही तुरंत पहुंचेंगे। इधर, निगम ने लोगों को सावधानी से पटाखे चलाने की अपील भी की है। इसके लिए पेम्पलेट्स भी बांटे गए हैं।
पिछली दिवाली पर अवधपुरी इलाके में एक बिल्डिंग में आग लग गई थी। जिसे बुझाने में निगम को मशक्कत करना पड़ी थी। इसके अलावा, कई स्थानों में छोटी-बड़ी आगजनी की घटनाएं हुई थीं। इसके चलते इस बार फायर ब्रिगेड का अमला पूरे समय मुस्तैद रहेगा। फतेहगढ़, जिंसी चौराहा, कोलार, होशंगाबाद, रायसेन रोड, करोंद समेत शहर के सभी 11 स्टेशनों पर दमकल और पानी के टैंकर खड़े रखे जाएंगे, जो सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचकर आग बुझाएंगे। संकरी गलियां सबसे बड़ी चुनौती पुराने शहर के बाजार और रहवासी इलाकों में सड़कें संकरी हैं। इस कारण आग लगने पर बड़े फायर व्हीकल समय पर नहीं पहुंच पाते। कई बार जाम की समस्या भी रहती है, इसलिए छोटे व्हीकल बाजार या रहवासी इलाकों में भेजे जाएंगे। ये बरतें सावधानी सावधानी से पटाखे चलाए। बच्चों को पटाखे अकेले न चलाने दें। आतिशबाजी के दौरान बाल्टी या अन्य किसी बर्तन में पानी भरकर पास में रखें। पटाखे चलाने के दौरान यदि जल जाए तो तुरंत पानी और एंटीसेप्टिक क्रीम का उपयोग करें। अधिक तेज आवाज वाले पटाखे न चलाएं। गाड़ियों के पास आतिशबाजी न करें। घर या दुकान में दीपक, मोमबत्ती या अगरबत्ती की बुझने की देखरेख करें। आग लगने पर इन नंबरों पर दें सूचना निगम कंट्रोल रूम- 0755-2542222, 2540220 व 2701401

Comments